[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर- दो घंटे में वारदात का पर्दाफाश,गाड़ी सहित आरोपी को दबोचा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कल रात पीबीएम अस्पताल परिसर से चौपहिया वाहन महेंन्द्र पिकअप की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों मे गिरफ्तार कर पिकअप बरामद कर ली हैं। जेएनवीसी थाने की टीम ने थानाधिकारी गोविंद सिंह की अगुवाई में रात भर सघन तलाशी अभियान चलाकर नागणेची मंदिर के पास से चोर सदाम पुत्र मोइनुदीन लुहार उम्र 22 निवासी मेडता सिटी नागौर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस आरोपी युवक से पुछताछ कर रही हैं।

[t4b-ticker] Join Whatsapp