मृतक युवक- युवती निकले जीजा साली

मृतक युवक- युवती निकले जीजा साली

बीकानेर। गंगाशहर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बाड़े में महिला व पुरुष फंदे पर लटके मृत अवस्था में मिले, जिनकी आज शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव सुपुर्द कर दिए। सीआई सुभाष बिजारणिया से मिली जानकारी के अनुसार पुरुष की शिनाख्त रेवाड़ी निवासी रामनिवासी पुत्र रामावतार मेघवाल के रूप में हुई है तथा मृतक महिला रामनिवास की साली है, जो कि पिछले काफी लम्बे समय से घर वालों से लुक-छिपकर अलग-अलग शहरों में रह रहे थे। इससे पहले ये दोनों दिल्ली में भी कुछ दिन रूके थे। शुक्रवार को गंगाशहर क्षेत्र के गढ़सीसर रोड पर आदर्श विद्या मंदिर के पास एक बाड़ा है। वहां पर एक कमरा बना हुआ है। उसमें रेवाड़ी निवासी रामनिवास मेघवाल व उसकी साली ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आज मृतक के परिजनों को बुलाकर दोनों की शिनाख्त करवाई और शिनाख्त होने के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए।

Join Whatsapp 26