नीट परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों पर रहेगी यह पांबदियां

नीट परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों पर रहेगी यह पांबदियां

जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से रविवार को मेडिकल एंट्रेस टेस्ट नीट एग्जाम होगा. देश में 3863 सेंटर पर यह पेपर-पेन बेस्ड एग्जाम होगा. स्टूडेंट्स को कोरोना फ्री होने का सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरकर सेंटर पर देना होगा. परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. राजस्थान में 269 सेंटर पर 1.08 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं. वहीं देशभर में इस परीक्षा के लिए करीब 15.97 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं बैठेंगे.
एनटीए की ओर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया गया:
परीक्षा के लिए एनटीए की ओर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया गया है जिसे हर स्टूडेंट को फॉलो करना होगा. सेंटर पर स्टूडेंट्स कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, घड़ी और ज्वैलरी नहीं ले जा पाएंगे पेरेंट्स सेंटर से 100 मीटर पहले स्टूडेंट को वाहन से छोड़कर जा सकेंगे. हर स्टूडेंट्स की सेंटर पर विडियोग्राफी होगी. एडमिट कार्ड में दिए टाइम स्लॉट के अनुसार स्टूडेंट्स को सेंटर पर पहुंचना होगा. दोपहर 1.30 बजे सेंटर के गेट बंद हो जाएंगे. उसके बाद किसी को एंट्री नहीं मिलेगी.
परीक्षा पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट इनविजिलेटर को सौंपनी होगी. स्टूडेंट्स केवल टेस्ट बुकलेट अपने साथ ले जा सकेंगे. इनविजिलेटर प्रश्न-पत्रों अथवा उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण से पहले अपने हाथों को सेनेटाइज करेंगे. परीक्षार्थी भी इन्हें प्राप्त करने या जमा करने से पहले अपने हाथों को सेनेटाइज करेंगे.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |