वी-सीरीज व भारती ऑडियों के बैनर तले बन रहा हिन्दी विडियों एल्बम

वी-सीरीज व भारती ऑडियों के बैनर तले बन रहा हिन्दी विडियों एल्बम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। छोटी काशी के प्रोड्यूसर वी सीरीज के वीरेन्द्र अभाणी व भारती ऑडियों के राजेन्द्र छंगाणी के बैनर तले बीकानेर में बहुत ही शानदार “बेटा कहे बाप से तेरी क्या औकात” हिन्दी विडियों एलबम अत्तिशीघ्र रिलीज होने जा रहा है। इस वीडियो को डायरेक्टर प्रमोद कौशिक, संगीत व स्वंर रफीक राजा, गीत जितेन्द्र मिर्जापुरी, ऑडियों प्रोड्यूसर स्व: अरूण नारुला ,डीओपी व एडिटर विजय मारू,डीओपी गणेश जेदिया, मेकअप मेन शिव मारू,प्रोडक्शन कंट्रोलर बाबा खान , कलाकार पवन शर्मा, आंनदसिंह भाटी, रामेश्वर ओझा, पूनम चौधरी, जितेन्द्र सेवग,अनिशा कादरी, मास्टर युवराज छंगाणी ,विशेष आभार डॉ. एम. एम. बैगानी ,कौशल दुग्गड़, विजयसिंह शेखावत, ल्याकत अली, अजय त्यागी, मितेश मेहता, डॉ सुधीर शर्मा, राजीव मित्तल, सुनील बोडा, गुलाब चौपडा, नवीन कांकरिया,दिनेश श्रीश्रीमाल का रहा है।

Join Whatsapp 26