
रविवार को है परीक्षा,परीक्षार्थी-परिजन इन व्यवस्थाओं से रहेंगे महरूम,गौर फरमाएं कलक्टर साहब





खुलासा न्यूज,बीकानेर। रविवार को देश स्तर पर नीट की परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। जिसके तहत रविवार को बीकानेर में भी 22 सेन्टर बनाएं गये है। इन सेन्टरों पर परीक्षा देने के लिये संभाग व राज्य से हजारों विद्यार्थी आएंगे। वहीं कई परीक्षार्थी अपने परिजनों के साथ भी बीकानेर पहुंचेगें। लेकिन बीकानेर में कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को पूर्णतया लॉकडाउन है। महज आवागमन की आवाजाही रहने के आदेश हो रखे है। लेकिन अब सवाल उठता है कि बीकानेर में बाजार बंद होने के कारण होटल,रेस्तरां,चाय-नाश्ते की दुकानें बंद रहेगी। ऐसे हालात में इन परीक्षार्थियों के रहने,खाने व नाश्ते की अव्यवस्था हो जाएगी। वहीं अगर कोई दस्तावेज फोटो स्टेट करवाने हो या किसी को फोटो भी प्रिंट करवाना हो तो ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। इस स्थिति को देखते हुए परीक्षा देने आने वाले विद्यार्थियों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जिला कलक्टर इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता दिखाएं तो शायद परीक्षार्थियों और उनके साथ आने वाले परिजनों को परेशानी कम हो सकती है।


