
बीकानेर में कल मार्केट बंद!, व्यवसायी कन्फ्यूजड, खुलासा ने जाना वायरल सच





– कोरोना से खतरनाक है अफवाएं, खुलासा न्यूज़ अपील करता है कि सजग व सतर्क और सावधान रहने की
– कलक्टर का पूर्व आदेश जारी रहेगा, जब तक नया आदेश ना आए
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना वायरस ही नहीं है तो तेजी से फैल रहा है, बल्कि झूठी खबरों और अफवाहें भी तीव्र गति से पसर रही है। हर तरफ से आने वाली झूठी खबरें न केवल लोगों को सच देखने से रोक रही हैं, बल्कि उनकी सोचने-समझने की शक्ति पर पाबंद भी लगा देती हैं जिससे उन के लिए सही और गलत में अंतर करना मुश्किल हो जाता है।
आज जिले में दिनभर से सोशल मीडिया में एक मैसेज ”इस बार लोक डाउन नहीं होगा ?? ” जबरदस्त वायरल हो रहा है । ऐसे में व्यवसायी कन्फ्यूजड हो गए। सच जानने के लिए खुलासा न्यूज़ से संपर्क साधा। इस वायरल मैसेज को लेकर खुलासा न्यूज़ ने पड़ताल की तो यह मैसेज झूठा साबित हुआ।
कलक्टर नमीत मेहता के पूर्व आदेश जारी रहेगा, जब तक नया आदेश ना आ जाये । कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए शनिवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 36 घंटे के लिए निषेधाज्ञा लागू रहेगी। हालांकि इस दौरान आवागमन पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
इस संकट के दौर में खुलासा न्यूज़ अपील करता है कि कोरोना के साथ अफवहों का दौर भी जारी है, इसलिए सजग व सावधान रहने की जरूरत है। यह अफवाएं कोरोना से कई गुना ज्यादा खतरनाक है। ऐसे में अपनी बुद्धि व विवेक इस्तेमाल करके वायरल मैसेज को आगे फॉरवर्ड करें, तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे।
प्रशासन की ओर से आज कोई आदेश जारी नहीं हुआ
आज जिले में दिनभर से सोशल मीडिया में कल मार्केट बंद रहने और खुलने के मैसेज खूब वायरल हुए। प्रशासन की ओर से आज कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।36 घंटे के लॉकडाउन में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव होगा तो कल शाम तक आदेश जारी होंगे।


