Gold Silver

प्रधानमंत्री आवास योजना व नरेगा में लाखों का घोटाला

खुलासा न्यूज,जोधपुर। एक तरफ देश में कोरोना महामारी से आर्थिक मार झेल रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक लापरवाही के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना व नरेगा में अब भी भ्रष्टाचार की शिकायतें आने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जिससे लगता है कि प्रशासन ऐसे भ्रष्टाचारियों को शह दे रहा है। ऐसा ही एक मामला लूणा ग्राम पंचायत व उदट ग्राम पंचायत में सामने आया है। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना व नरेगा में लाखों रूपये के घोटाले की शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। जानकारी मिली है कि इस मामले को लेकर ग्रामीण क ई बार आन्दोलन की चेतावनी भी दे चुके है। लेकिन उनकी इस चेतावनी का भी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पडऱ रहा है। सीएम के गृह जिले में इस प्रकार की प्रशासनिक लापरवाही पूरे सिस्टम पर ही सवालिया निशान खड़ा कर रही है।
यह है मामला
उपखंड के ग्राम लूणा के ग्रामीणों ने लूणा विकास अधिकारी पर मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि अचला नाडी,हथोलाई नाडी व हथोलाई से चिडजिला तक ग्रेवल सड़कर 2016-19 के निर्माण कार्य,टांके निर्माण कार्य,शौचालय निर्माण कार्य में फर्जीवाड़ा किया गया है। ज्ञापन में अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत में बैठे क र्मचारियों द्वारा जॉबकार्ड बनाने,नरेगा कार्यों में नाम चलाने सहित अनेक सरकारी कार्यों में आमजन को लाभ दिलाने के रूपये लेते है।
इसको लेकर हो चुके है आन्दोलन
गौर करने वाली बात है कि इसको लेकर पूर्व में आन्दोलन हो चुका है। ज्ञापन देकर सरकार को आगाह भी किया जा चुका है। लेकिन किसी प्रकार से न तो स्थानीय प्रशासन और न ही राज्य सरकार पर इसका प्रभाव पड़ा है। जिसके चलते ग्रामीणों में रोष है।

Join Whatsapp 26