
94 के बाद फिर आए इतने पॉजिटिव






खुलासा न्यूज बीकानेर। शुक्रवार को कोरोना की तीन अलग अलग रिपोर्ट सामने आई जिसमें पहली रिपोर्ट में 21 कोरोना मरीज मिले तो वहीं दूसरी रिपोर्ट में 73 रोगी पॉजिटिव हुए तो वही शाम को तीसरी रिपोर्ट आई जिसमें 33 कोरोना मरीज और सामने आए है। सीएमएचओ डॉ. बीएल.मीणा ने बताया कि अब पॉजिटिव आंकड़ा बढ़कर 6699 हो गया है।


