Gold Silver

वाईएनपी जिम का शुभारंभ

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहरी क्षेत्र में युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने और उनको शरीर स्वस्थ हो और तंदुरुस्त बनाने के लिए वाईएनपी जिम का शुभारंभ गुरुवार को किया गया वाईएनपी जिम द्वारा पूर्व में भी कई खिलाडिय़ों को वेटलिफ्टिंग शरीर सौष्ठव खेल आदि के लिए तैयार किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन किया। उद्घाटन अवसर पर एडवोकेट इंद्र सिंह,डॉ ओम नारायण पुरोहित,पार्षद प्रदीप उपाध्याय,राजकुमार किराडू,एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित सहित संचालक उपस्थित थे। जिम संचालक ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण जिम में सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था की गई है। जिम को सैनिटाइज किया है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है। जिला प्रशासन की एडवाइजरी का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इस अवसर पर खिलाड़ी और प्रशिक्षक की उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26