
ब्रेकिंग- बीकानेर : कंपनी की लापरवाही, बेकसूर युवक की मौत, पीबीएम मोर्चरी के सामने हंगामा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर के मुख्य बाजार में बने सीवर लाइन के गड्ढे में फंसे मजदूर की जान चली ही गई। जानकारी के अनुसार सीवर लाइन के गड्ढे में मूलाराम नामक युवक फंस गया। उसके साथी ने भी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ। तभी आसपास के लोगों को मालूम हुआ तो सबने मिलकर बमुश्किल उसे निकाला। अचेत मूलाराम को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मूलाराम कालासर के पद्माराम मेघवाल का पुत्र है। उसकी उम्र मात्र तीस वर्ष थी। यह हादसा सीवर लाइन का काम कर रही कंपनी की लापरवाही से हुआ है। जानकारी केअनुसार कंपनी मजदूरों को ना तो सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाती है और ना ही ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था होती है। अगर यह सब उपकरण होते तो वह बच सकता था। बता दें कि कंपनी की यह जानलेवा लापरवाही पिछले दो साल से जारी है। इ राजनीतिक हस्तक्षेप से शक्तिशाली बनी इस कंपनी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। आमजनता की अनसुनी के रिकॉर्ड कायम करने वाली कंपनी की वजह से आज एक बेकसूर की जान चली गई।
पीबीएम मोर्चरी के सामने धरने पर बैठे मृतक के परिजन व पार्षद
कंपनी की लापरवाही से बेकसूर युवक की मौत के मामले को लेकर अभी-अभी मृतक के परिजनों व पार्षदों ने पीबीएम मोर्चरी के सामने हंगामा खड़ा कर दिया। इत्तला मिलते ही पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे है। मांग है कि मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा व एक सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए है।


