ब्रेकिंग: बीकानेर में 95 के बाद फिर कोरोना का विस्फोट, रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता

ब्रेकिंग: बीकानेर में 95 के बाद फिर कोरोना का विस्फोट, रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में कोरोना का संक्रमण की चेन टूटती नजर नहीं आ रही है। गुरुवार को पहली रिपोर्ट में ही 95 पॉजिटिव मरीज सामने आए तो वहीं दूसरी रिपोर्ट में 50 पॉजिटिव और सामने आए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार बुधवार को 174 जने ठीक हुए है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4915 पहुंच गई है। वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या 102 हो चुकी है। अब जिले में 1013 एक्टिव केस है।

95 पॉजिटिव

भीनासर ब्राह्मण मोहल्ला, गंगाशहर पुरानी लाइन दफ्तरी गली, एमपी कॉलोनी, बंगला नगर, नत्थूसर बास, आचार्य चौक, कोटगेट के अंदर, जवाहर नगर, मुरलीधर, पाबू बारी के बाहर, लालाणी व्यास चौक, दम्माणी चौक, नर्सिंग सागर के पास, त्यागी वाटिका, सोनगिरी कुंआ, मुरलीधर, धनपत राय रोड़, पारीक चौक, पुरानी गिन्नाणी, भट्टड़ों का चौक,लक्ष्मी वूलन मिल, नथाणिया सराय, ए ब्लॉक सुपर विजन, त्रिलोक नगर, पवनपुरी, सिटी कोतवाली, रामपुरा बस्ती, सादुल गंज, माजिसा का बास, जेएनवीसी, सुनारों की गुवाड़,लालगढ़, धोबी तलाई, बीकाजी हाउस, सादुल कॉलोनी, जोशी मोहल्ला, रथखाना, इंदिरा कॉलोनी, ताजियों की गली, श्रीडूंगरगढ़, गोगागेट, हनुमानहत्था, बिस्ठियों का मोहल्ला, फलोदी, रामपुरा गली नंबर 13, रामराज्य चौक भीनासर, किसमीदेसर, खेतेश्वर बस्ती, लखोटिया चौक, रत्ताणी व्यास चौक, उदयरामसर, नोखा वार्ड नंबर 26 व 13, पूगल, खाजूवाला वार्ड नंबर 9 व 1 से हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |