
प्रमोट करने के बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी करना गलत: छात्रों में भारी आक्रोश





खुलासा न्यूज। बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर सहमंत्री रामनिवास बिश्नोई के नेतृत्व में छात्रों ने राजकीय लॉ कॉलेज में प्रदर्शन किया और राज्य सरकार को धोखेबाज़ सरकार बताया। गौरतलब है कि कल महाराजा गंगासिंह विश्वविधालय ने अंतिम वर्ष की परीक्षा के संबंध में समय सारणी घोषित की है, जिसमे विधि द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के भी एग्जाम होने की बात सामने आई है,जबकि राज्य सरकार ने पहले ही यूजीसी(उच्च शिक्षा आयोग) के आदेश के बाद ही प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया था। बिश्नोई ने बताया कि सरकार द्वारा बार बार अपने फैसलों से मुकरने से विद्यार्थी वर्ग बेहद परेशान और हताश है और उनमें सरकार के खिलाफ रोष है। विद्यार्थी परिषद की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार ये फरमान जल्द वापस ले अन्यथा छात्रों के साथ दो-दो हाथ करने को तैयार रहें। इस दौरान अजय सांखला,नारायण चुरा,मनीष बिश्नोई,दिनेश खीचड़,कुलदीप बिश्नोई, श्रीराम बिश्नोई,देवकिशन प्रजापत,विवेक पाठक,मनोज प्रजापत,नरपत,गौतम,विपिन, प्रज्वल खरखोडिया आदि बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।

