घर रहने को माननीयों से करवा रहे सिफारिशें, सेंटर जाने से कतराते हैं पॉजिटिव मरीज

घर रहने को माननीयों से करवा रहे सिफारिशें, सेंटर जाने से कतराते हैं पॉजिटिव मरीज

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले कोरोना की श्रृंखला लगातार लम्बी होती जा रही है। स्थानीय लोगों के किसी न कि सी संक्रमित के सम्पर्क में आने से रोजाना सौ से ज्यादा नए रोगियों के सामने आने से जिला प्रशासन और चिकित्सा महकमे के कान खड़े हो गए हैं। दूसरी ओर संक्रमितों के कोविड सेंटर में जाकर उपचार करवाने की बजाए घर पर आइसोलेट रहने की प्रवृत्ति पुरजोर दिखाई दे रही है। हालत यह है कि कई जने चिकित्सा अधिकारियों को निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से लेकर आला अधिकारियों तक से उन्हें होम आइसोलेट करने की सिफारिशें करवा रहे हंै। ये सिफारिशें इतने उच्च स्तर की होती है कि चिकित्सा महकमे के अधिकारी उन्हें इनकार नहीं कर पाते। दूसरी तरफ जिला प्रशासन कोरोना की रफ्तार थामने के लिये 36 घंटे के लॉकडाउन व्यवस्था भी शुरू की है। किन्तु ये भी कारगर साबित नहीं हो रही है।
पॉजिटिव आते ही कवायद शुरू
अनेक शहरवासियों को जैसे ही संक्रमित होने की जानकारी विभाग अथवा किसी अन्य स्रोत से मिलती है, उनका पहला लक्ष्य घर में क्वॉरंटीन रहने का होता है। इसके लिए वे हरचंद कोशिश करते हैं। शुरू में चिकित्सा महकमे ने भी लोगों को उनकी मांग पर होम आइसोलेट कर दिया लेकिन पिछले एक महीने से लगातार केसेज में इजाफा होने से संबंधित अधिकारियों का माथा ठनक गया है। होम आइसोलेट रहने के दौरान अनेक जने गाइडलाइन की पालना नहीं कर पाए और इस वजह से घर के अन्य सदस्य भी संक्रमित हो गए।
संवारनी होगी छवि
घर में रहने की चाहत अपनी जगह है, लेकिन संक्रमितों के उपचार के लिहाज से कोविड सेंटर ज्यादा उपयुक्त है। लेकिन कोविड सेन्टरों के हालातों को देखकर भी संक्रमितों को इस बात का डर सताता है कि उन्हें घर पर ही आईसोलेट होना चाहिए। गत दिनों आईसीयू में ऑक्सीजन की कमी,बॉथरूम में एक बुजुर्ग की मौत,संक्रमित रोगियों को अन्य रोग होने पर उन्हें उस रोग की दवा न देने,कोविड सेन्टरों में नियमित रूप से उपचार न होने,खाने-पीने की समूचित व्यवस्था जैसी गंभीर शिकायतें भी सामने आई है। इससे चिकित्सा महकमे की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |