[t4b-ticker]

गट्टाणी के किये गये कार्य अनुकरणीय

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकेवी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के संस्थापक ट्रस्टी सोहन लाल गट्टाणी के आकस्मिक निधन पर विद्यालय परिसर में स्मृति सभा रखी गई। सचिव तोलाराम पेडीवाल ने श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए ने कहा कि आपने सात वर्षों तक माहेश्वरी समाज उत्तरी राजस्थान के अध्यक्ष पद के रूप में कार्य किया। गट्टाणी की ओर से सामाजिक,धार्मिक,जरूरतमंदों की मदद जैसे किये गये कार्यों को कभी भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने गरीब व जरूरतमंदों को अध्ययन के लिये आर्थिक सहायता तक मुहैया करवाई गई। इनके पुनीत कार्य समाज के लिये मील का पत्थर साबित होंगे। इस अवसर पर ट्रस्टीगण,स्कूल स्टाफ सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

Join Whatsapp