
बीकानेर से खबर : महिला के साथ वारदात कर कुंड में छुप गए, लोगों ने ढूढ़ निकाला, मौके पर पहुंची पुलिस, देखें वीडियो





– कालु पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पुलिस भले कितनी ही निगरानी करे लेकिन फिर भी चेन स्नैचरों की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है। वे अपना काम वैसे ही कर रहे हैं जैसे पहले करते आ रहे थे। लेकिन इस बार चेन स्नैचरों को महंगा पड़ गया।
घटना कालू पुलिस थान क्षेत्र की है। बताया जाता है कि चैन स्नैचरों ने एक महिला के गले से पहनी चेन छीन कर गायब हो गए। इसके बाद चैन स्नैचर खेत के कुंड में जाकर छुप गए। इस वारदात के बाद लोगों ने चैन स्नैचर को ढूंढ निकाला। घटना की इत्तला मिलते ही कालु पुलिस थाने के एएसआई अन्नाराम मय टीम मौके पर पहुंचे है। इस मामले को लेकर अभी तक महिला ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। थानाधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
https://www.youtube.com/watch?v=vL1Td7eDWUM

