लॉकडाउन के बाद बाजार बंद करने का फैसला पड़ रहा भारी, बीकानेर में रेस्त्रां मालिकों ने लिया ये निर्णय

लॉकडाउन के बाद बाजार बंद करने का फैसला पड़ रहा भारी, बीकानेर में रेस्त्रां मालिकों ने लिया ये निर्णय

30 अधिक रेस्त्रां मालिकों की बैठक, लॉक डाउन के बाद बाजार बंद करने का निर्णय पड़ रहा भारी, सरकार करें छूट पर विचार, कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मंगलवार को छोटे-बड़े 30 से ज्यादा रेस्तरां ऑनर्स की बैठक हुई जिसमे कोरोना और लॉकडाउन की वजह से जो दिक्कत्तें आ रही है, उसके बारे में राय पेश की। 8 बजे का कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन की कमरतोड़ मार उनको उभरने नही दे रही है। मीटिंग में निर्णय लिया गया की बीकानेर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाये की इन रेस्ट्रां और केफे को इससे राहत मिले। पिछले पांच महिनों से लॉकडाउन की मार इनको बन्द होने के कगार पर ले आयी है। अब ये बन्दिश आखिरी कील का काम कर रही है।
बड़े बड़े होटल और बहरी मल्टी नेशनल कम्पनी  सभी प्रकार की छूट राष्ट्रीय स्तर पर मिली हई है फिर वॉकल और लॉकल का नारा बेमानी लगता है। सरकार और नगर प्रबंधन से अनुरोध है की इस पर गौर करें और छोटे रेस्तरां व्यवसायों को इस समस्या से छूट मिले।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |