
छोटा भाई ही निकला हत्या का आरोपी






दौसा। बांदीकुई थानान्तर्गत कांच की ढाणी हरिजन बस्ती में करीब एक सप्ताह पहले एक युवक की हत्या एवं उसकी मां पर हमला कर लहूलुहान करने की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। जांच में भाई की हत्या एवं मां को जान से मारने के प्रयास के मामले में आरोपी छोटा भाई ही निकला है। दौसा पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि 29 अगस्त रात करीब सवा 2 बजे सूचना मिली कि ढाणी हरिजन में मांगीलाल सैनी एवं उसकी मां कमरे में सो रहे थे कि एक युवक आया और कुल्हाड़ी से मांगीलाल की गर्दन पर दो वार किए। इससे मांगीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुत्र को बचाने आई मां रज्जो देवी को भी वार कर घायल कर दिया। एफएसएल, एमओबी एवं डॉग स्क्वायड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। आईजी एस. सेंगाथिर के निर्देश पर पुलिस वृत्ताधिकारी संजयसिंह चम्पावत एवं थाना प्रभारी राजेन्द्र मीणा के सुपरविजन में टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया तो शक की सुई मृतक के भाई लालचंद उर्फ लाला प्रजापत पर घूमी। पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करता दिखाई दिया। बाद में जब कड़ी पूछताछ की गई तो आरोपी ने भाई की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। इस पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पिता व ताऊ के लड़के पर मंढना चाहता था आरोप : पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शादी के लिए रुपयों की आवश्यकता थी और भाई व परिजन उसे रुपए नहीं दे रहे थे। ऐसे में वह हत्या का आरोप पिता बिरदीचंद एवं ताऊ के लड़के पर लगाकर उन्हें फंसाना चाहता था। उसने षडय़ंत्र रचकर घटना को अंजाम दिया, ताकि किसी भी व्यक्ति को उस पर शक नहीं हो सके। मृतक परिवार के घर में दो कुल्हाड़ी थी। इसमें से आरोपी ने एक कुल्हाड़ी उपयोग में ली थी। जांच के दौरान वह कुल्हाड़ी पेड़ पर लटकी मिली। परिजनों से पड़ताल में पता लगा कि यह कुल्हाड़ी उनकी ही है। इससे पुलिस को किसी परिजन का ही वारदात में शामिल होने का शक हुआ। मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था थाना प्रभारी राजेन्द्र मीणा ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतक के घर का दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन वारदात के बाद खुला मिला। ऐसे में शक की सुई जांच में भाई पर घूम रही थी। ताऊ के लड़के रमेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके कमरे की बाहर से कुंदी लगाकर बंद कर दिया गया। जबकि आरोपी लालचंद ने पड़ोसियों के घर जाकर कहा कि उनके घर में चोर आ गए। घटना के बाद पड़ोसी सूचना पर मौके पर पहुंच गए, लेकिन आरोपी लालचंद कई घण्टों तक मौके पर नहीं आया और साक्ष्य मिटाने के लिए स्वयं पर मिट्टी डालकर खून के धब्बे हटाने लगा तो महिलाओं को पता लग गया। करीब डेढ़ घण्टे बाद वारदात स्थल पहुंचा और जहां भाई व मां के पास नहीं गया, बल्कि पिता व ताऊ के लड़के पर हत्या का आरोप लगाने लगा। आरोपी का कहना था कि उसके पिता के दो पत्नी है। शादी के लिए भी बनाता था दबाव पुलिस ने बताया कि आरोपी अय्याशीपूर्ण जीवन जीना चाहता था और अपने बड़े भाई मांगीलाल से बाइक भी मांगता था तो भाई ने बाइक देने से भी इनकार कर दिया। आरोपी ने किश्त पर मोबाइल भी खरीद लिया और अश्लील वीडियो भी देखता था। शादी करने के लिए परिजनों पर भी दबाव बनाते हुए रुपये मांगता था। ऐसे में आरोपी को परिजनों के रुपए देने से इंकार करने पर घटना को अंजाम दिया।


