
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे पकड़े, हथियार बरामद, एक फरार





– गजनेर पुलिस थानाधिकारी भजनलाल मय टीम ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शातिर बदमाश जिला पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। गजनेर थानाधिकारी थानाधिकारी भजनलाल मय टीम ने कार्यवाही करते हुए लॉरेंस के दो गुर्गों को दबोचकर उनसे एक पिस्टल 12 कारतूस व 8 मैगजीन बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार थानाधिकारी भजन लाल की टीम ने एसओजी के इनपुट पर यह कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि नागौर में किसी नामजीन व्यक्ति को मारने की सुपारी इन्होंने ले रखी थी। जिसकी भनक के बाद हरकत में आई गजनेर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गे योगेश उर्फ सन्नी पुत्र ओमदत्त खाती निवासी बड़ी मालिक हरियाणा उम्र 35 वर्ष व पप्पूसिंह पुत्र शीशपाल सिंह राजपूत उम्र 26 निवासी साण्डवा जिला चूरू को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक पिस्टल 12 कारतूस व 8 मैगजीन बरामद की है। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर बिश्नोई गैंग का एक गुर्गे को पुलिस पकड़ ना पाई।


