
बीकानेर में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना मीटर,आज आएं इतने पॉजिटिव



खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का मीटर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को शतकीय प्रहार के बाद सोमवार को 46 नये संक्रमित सामने आएं है। अब इनको मिलाकर आंकड़ा 5725 हो गया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि रविवार को 131 जनों को छुट्टी दे दी गई। अब 4467 जने कोरोना से ठीक भी हो चुके है। जबकि 97 जनों की जान कोविड से जा चुकी है।




