
ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, पकड़े बाइक चोर






खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर एक चोर को गिरफ्तार किया है। खजोड़ा निवासी प्रहलाद राम नायक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 31 अगस्त को दोपहर ढाई बजे सियाणा भैरूंजी मंदिर के आगे मोटरसाइकिल खंड की दर्शन करने गया था। वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली। अज्ञात चोर ने उसकी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान हदां निवासी कोजूराम सांसी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर अन्य चोरियों के खिलाफ पूछताछ कर रहे हैं। नोखा क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी से परेशान पुलिस को रविवार शाम को उस समय सफलता मिली जब एक मोटरसाइकिल चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा। एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि कक्कू के कानाराम मेघवाल ने 3 सितंबर को महेश्वरी भवन के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर तक पहुंचने का प्रयास किया। रविवार को कानाराम नवली गेट पर जा रहा था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस को उम्मीद है कि उसके पास चोरी की कई मोटरसाइकिल बरामद होगी। सोमवार को कानाराम को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


