Gold Silver

कमर दर्द का इलाज अब मुमकिन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। खाजुवाला की मरीज कमला (बदला नाम) पिछले 20दिनों से कमर दर्द व पैरों में झनझनाहट व सुनेपन से परेशान थी जाँच से पता चला कि डिस्क की तकलीफ़ है।और तकलीफ़ बहुत अधिक है।लेकिन मरीज ऑपरेशन नहीं करवाना चाहती थी। मरीज को श्री राम होस्पिटल के डॉ. प्रवेश कुमार तनेजा ने बताया कि इलाज बिना ऑपरेशन भी संभव है। अब बिना ऑपरेशन द्वारा नसों के इन्जेक्शन, नर्व ब्लाक तकनीक से इलाज संभव है। मरीज इस पद्धति से लाभाविन्त हुआ एवं अब पूरी तरह स्वस्थ है। इस तकनीक से कम खर्च एवं कम होस्पिटल स्टे एवं बिना चीरे के वेज्ञानिक पद्बिति से इलाज संभव हें। दिल्ली व अहमदाबाद से प्रशिक्षित डॉ. प्रवेश तनेजा श्री राम होस्पिटल एवं शिव पेन क्लिनिक 3ह्म्ड्ड4 गली में सेवा देते हैं।कमर दर्द,सायटिका,सर्वाइकल,गर्दन दर्द,घुटने दर्द व कैन्सर दर्द, ट्रायजेमिनल के मरीज बिना साइडिफेक्ट, वैज्ञानिक नर्व ब्लाक पद्बति से लाभाविन्त होते हें।

Join Whatsapp 26