Gold Silver

भाजपा बीकानेर देहात ने हल्ला बोल कार्यक्रम की बदली रणनीति

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात की बैठक आज भाजपा कार्यालय समता नगर मे जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत की अध्यक्षता मे हुई जिसमे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के दिशानिर्देशो पर बीकानेर देहात की सभी पाँच विधानसभा मे काग्रेस सरकार के खिलाफ उपखण्ड मुख्यालयो पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा भारतीय जनता पार्टी बीकानेर के जिला मत्री व मीडिया प्रभारी देवीलाल मेघवाल ने बताया कि भाजपा बीकानेर देहात मे जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के मार्गदर्शन मे सभी पाच विधानसभा के सभी उपखण्ड मुख्यालयो पर काग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिये जायेगे लेकिन कोराना काल को देखते हुए रणनीति मे परिवर्तन किया है अब कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए उपखण्ड मुख्यालय मे विरोद प्रदर्शन मे राज्य की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के साथ काग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र किसानो के ऋण माफ करने के वादे को पुरा न करना, नरेगा मे भ्रष्टाचार करना, ग्राम पचायतो मे नरेगा मे लोगो को रोजगार न देना, पानी बिजली के साथ अन्य स्थानीय स्तर की समस्याओ के खिलाफ
भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम करेगी जिसमे विधानसभा जिम्मेदारी तय की साथ ही भाजपा के 22 मण्डल अध्यक्षो से दुरभाषा से बात की कार्यक्रम सफल जिम्मेदारी दी
भाजपा बीकानेर देहात का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा :
8 सितंबर को उपखण्ड कार्यालयों पर ज्ञापन जिसमे विधायक, मण्डल अध्यक्ष, मंडल में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी मण्डल महामंत्री, नगर पालिकाओं के चैयरमैन और प्रधान व सरपच शामिल होगे
10 सितंबर को जिलाधीश कार्यालयों पर ज्ञापन देगे जिसमे सांसद, जिलाध्यक्ष, महामंत्री, विधायक और प्रदेश के पदाधिकारी एवं आईटी संयोजक और मीडिया संयोजक शामिल होगे
कार्यक्रम में सीमित संख्या में ही पदाधिकारी होगे
फेसमास्क, सेनिटाइजर व सामाजिक दूरी का पूर्णत: पालन करेगे
यह जानकारी देवीलाल मेघवाल जिला मीडिया प्रभारी भाजपा बीकानेर देहात ने दी है।

Join Whatsapp 26