
बीकानेर : डोडा पोस्त से भरी कार पकड़ी, महाजन पुलिस नहीं कर रही खुलासा






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महाजन में डोडा पोस्त से भरी कार पकडऩे की खबर सामने आ रही है। यह कार्यवाही महाजन पुलिस द्वारा की गई है। फिलहाल पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर रही है। बताया जाता है कि राजमार्ग 62 पर यह कार्यवाही की गई है।


