बीकानेर से खबर- रजामंदी से बनाए शारीरिक संबंध, साथ जीने-मरने की खाई कसम, अब…, जानिए पूरा मामला

बीकानेर से खबर- रजामंदी से बनाए शारीरिक संबंध, साथ जीने-मरने की खाई कसम, अब…, जानिए पूरा मामला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रजामंदी से शारीरिक संबंध बनाने और साथ जीने-मरने की कसम खाने के बाद शादी से इंकार कर देने का मामला प्रकाश में आया हैं। इस सम्बंध में पीडि़ता ने बीछवाल थाने में आरोपी मनोज कुमार पुत्र किशन लाल रैगर निवासी अलसीसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। परिवादिया ने बताया कि आरोपी से उसके सम्पर्क में था और इसी के चलते दोनों की आपस में बातचीत होती थी। आरोपी ने परिवादिया को शादी करने के लिए हा कर दी जिसके बाद पीडि़ता आरोपी के परिजनों से भी मिली।
पीडि़ता ने आरोपी की बातों का भरोसा कर दोनों की रजामंदी से 3 और 4 नवम्बर 2019 को शारीरिक सम्बंध बना लिए और 6 माह बाद शादी के लिए हामी भर दी। पीडि़ता ने समय बीतने पर आरोपी को अपना वादा याद दिलाया तो आरोपी ने ना नुकुर करते हुए प्रार्थिया के साथ शादी करने से मना कर दिया और अलग-अलग बहाने बनाने लगा। इन बातो सें आहत होकर परिवादिया ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp 26