Gold Silver

आ रहे है 2 दमदार IPO, मिलेगा बंपर कमाई का मौका, जानिए एक्सपर्ट पीयूष शंगारी से 

कोरोना काल में कमाई के ज्यादातर रास्ते बंद पड़े हुए हैं। हालांकि अनलॉक पीरियड में देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है मगर बहुत धीमी स्पीड से। शेयर मार्केट भी एक लंबी डुबकी की बाद कुछ उबरा है। इन हालातों में भी आ रहे सभी आईपीओ को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

IPO से संबंधित हमारे संवाददाता ने स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट पीयूष शंगारी से विशेष बातचीत की।

पीयूष जी बताते हैं कि जुलाई के माह में रोसारी बायोटेक (Rossari Biotech) का IPO (initial public offer) शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। स्टॉक का इश्यू प्राइस 425 रुपए था लेकिन शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद एक शेयर का प्राइस 670 रुपए पर पहुंच गया। यानी मंदी के दौर में भी आईपीओ से निवेशकों ने खूब कमाई की। इन्वेस्टर्स के पास आईपीओ से कमाई करने के दो और मौके आ रहे है। पहला- बेंगलुरु की IT सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स (Happiest Minds) 7 सितंबर को अपना IPO लेकर आ रही है और दूसरा- क्लाउड कम्यूनिकेशन सर्विस देने वाली कंपनी रूट मोबाइल का आईपीओ 9 सितंबर से खुलेगा । Happiest Minds का इश्यू प्राइस 165-166 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी 110 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू जारी करेगी। उसके बाद ऑफर फॉर सेल के तहत 3,56,63,585 इक्विटी शेयरधारकों को बेचने वाली है। Happiest Minds अपने IPO के जरिए 702 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। IPO में 90 शेयरों का लॉट है। यानी आपको कम से कम 90 शेयरों में निवेश करना होगा।

कैसा है कारोबार?

Happiest Minds का 97 फीसदी आमदनी डिजिटल से आती है। यह इंफोसिस, कॉग्निजेंट और माइंडट्री जैसी प्रतिद्वंदी कंपनियों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। इन कंपनियों की आमदनी में डिजिटल की हिस्सेदारी सिर्फ 40-50 फीसदी है। एक वर्चुअल मीडिया ब्रीफिंग में कंपनी के फाउंडर सूटा ने कहा, “ट्रेडिशनल बिजनेस के मुकाबले डिजिटल बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है।” सूटा ने कहा कि कंपनी का कारोबार “एजुकेशनल टेक” और “हाई टेक” वर्टिकल्स में ज्यादा है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण की चुनौतियों से निपटने के लिए उनकी कंपनी पूरी तरह तैयार है क्योंकि 76 फीसदी कारोबार पर Covid-19 का कोई असर नहीं हुआ है। इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में काफी चर्चा है। ग्रे मार्केट में यह शेयर अभी 75 पर्सेंट प्रीमियम पर चल रहा है। इस शेयर के लिए प्राइस बैंड 165-166 रुपये रखा गया है। ग्रे मार्केट में यह 115-125 रुपये अधिक के प्रीमियम पर मिल रहा है। क्लाउड कम्यूनिकेशन सर्विस देने वाली कंपनी रूट मोबाइल का आईपीओ अगले सप्ताह खुलने वाला है। कंपनी का इश्यू 7-9 सितंबर तक खुला रहेगा। जो अपने इश्यू के जरिए 702 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। Route Mobile का इश्यू प्राइस 345-350 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। IPO में 40 शेयरों का लॉट है। यानी आपको कम से कम 40 शेयरों में निवेश करना होगा।

कैसा है कारोबार?

2004 में स्थापित रूट मोबाइल एक क्लाउड संचार मंच सेवा प्रदाता है। जो उद्यमों के लिए, ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेयर्स के लिए और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर (एमएनओ) के लिए सेवाएं प्रदान करती है। इसके पोर्टफोलियो में एप्लिकेशन-टू-पीयर (A2P) / पीयर-टू-एप्लिकेशन (P2A) / 2Way मैसेजिंग, RCS, OTT बिजनेस मैसेजिंग, वॉयस, ईमेल और ओमनी-चैनल कम्युनिकेशन के समाधान शामिल हैं। कंपनी ने अपनी स्थापना के बाद से 30 जून, 2020 तक 30,150 से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की है। कंपनी के व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों में अफ्रीका, एशिया प्रशांत, यूरोप, मध्य पूर्व और उत्तर में ग्राहकों के लिए उद्यम, मोबाइल ऑपरेटर और व्यापार प्रक्रिया आउटसोर्सिंग शामिल हैं। अमेरिका में कंपनी उच्च परिचालन मार्जिन और कम लागत वाले बेस के साथ प्रीपेड और पोस्टपेड बिजनेस मॉडल के माध्यम से काम करती है। इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में काफी चर्चा है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 220-225 रुपये अधिक के प्रीमियम पर मिल रहा है।

IPO में आवेदन कैसे करें

आईपीओ के लिए आवेदन करना हाल के दिनों में बहुत सरल हो गया है। यद्यपि आप अभी भी अपने ब्रोकर के माध्यम से ऑफ़लाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए जा सकते हैं। जबकि आज के समय में सबसे आसान विकल्प ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया है। जहां आपको बस अपने डीमैट खाते का उपयोग करने की आवश्यकता है।

 

यदि आपके पास पहले से डीमेट खाता है तो ठीक वरना आजकल मात्र 15 मिनट में आप ऑनलाइन नया डीमेट खाता खोलकर IPO में आवेदन कर सकते हैं। यदि आईपीओ में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आप यह सुनिश्चित करने के लिए पीएस इन्वेस्टमेंट्स के साथ एक डीमैट खाता खोलने पर विचार कर सकते हैं क्योंकि यह एक परेशानी-मुक्त प्रक्रिया है। इसके अलावा आपको पीएस इन्वेस्टमेंट्स के डीमैट खाते के लिए कोई वार्षिक प्रबंधन शुल्क नहीं देना होगा।

Join Whatsapp 26