
ब्रेकिंग: सबसे खतरनाक महीना : बीकानेर में एक साथ दो और कोरोना पॉजीटिव की मौत






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। अभी-अभी कोरोना ने दो और जिन्दगी छीन ली। जानकारी के अनुसार पीबीएम कोविड सेंटर में भर्ती भंवरलाल पुत्र लालचंद उम्र 80 वर्ष निवासी सादुलगंज की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं कोविड सेंटर में भर्ती चूरू जिले के निवासी मंजू खान की भी मौत हो गई।
बता दें कि शुक्रवार को मोहता चौक निवासी 65 वर्षीय नवरतन व्यास को चार सितंबर को भर्ती कराया गया, जिसकी मौत हो गई। कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा जो पॉजिटिव आया। देशनोक की 55 वर्षीय चंपादेवी कैंसर से पीडि़त थी। तबीयत खराब होने पर परिजन अस्पताल लाए, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद सैम्पल जांच के लिए भेजा जो पॉजिटिव आया। गंगाशहर निवासी 66 वर्षीय छोटी देवी को तबीयत खराब होने पर सुबह भर्ती कराया लेकिन शाम को उसकी मौत हो गई। दिन में उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया जो रात को पॉजिटिव आया। कोटगेट क्षेत्र निवासी 83 वर्षीय विमला देवी को शुक्रवार को सुबह भर्ती कराया। उसकी जांच कराई लेकिन रात को मौत हो गई। वहीं सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में भर्ती 70 वर्षीय किसनलाल की मौत हो गई थी।


