
घर में घुसकर सोने, चांदी के जेवर चोरी कर खुर्द बुर्द किया






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंगियों के चौक में रहने वाली एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि बड़ा बाजार सिंगियों के चौक मे ही रहने वाले 3 युवकों पर मामला दर्ज करवाया है कि तीनों युवक मेरे घर में घुसकर कर घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हुसैन बानों पत्नी मोहम्मद रफीक निवासी सिंगियों का चौक ने अजीज मोहम्मद पुत्र मोहम्मद रफी, अनीसा पत्नी अजीज निवासी सिंगियों का चौक, अलीशेर पुत्र गुलजार लाल गुफा पर मामला दर्ज करवाया है कि इन लोगों ने मिलकर मेरे घर में घुसकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर व रुपये चोरी कर ले गये और उनको खुर्द- बुर्द कर घर पर कब्जा कर लिया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर तीनों के खिलाफ धारा 448, 454, 380 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच जयप्रकाश हैड कांनि को दी गई है।


