
बीकानेर- एसपी ने कांस्टेबल को किया बर्खास्त






बीकानेर। सेवा में लापरवाही के चलते कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया हैं। संभाग के श्रींगगानगर में एसपी राजन दुष्यंत ने कांस्टेबल विक्रांत को अनुपस्थित रहने और लापरवाही पूर्ण आचरण के चलते राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया हैं। पता चला है कि विक्रांत पिछले काफी समय से पुलिस लाईन में अनुपस्थित चल रहा था और इसी के चलते बर्खास्त किया गया हैं।


