
बीकानेर से खबर- किश्ते नहीं चुकाने पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज






बीकानेर। वाहन से मेग्मा फिनकार्प लिमिटेड से वाहन के बदले लोन लेकर उसे वापस नही चुकाने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में गजेन्द्र सिंह राठौड मेग्मा फिनकार्प लिमिटेड ने कोटगेट थाने में जितेन्द्र सिंह,डूंगरसिंह,घनश्याम,भवानी सिंह पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज करवाया हैं। परिवादी ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने वाहन के लिए कम्पनी से लोन लिया। लेकिन लोन की किश्ते नही चुका रहे है और ना ही आरोपियों से वाहन वापस मिल रहा हैं। परिवादी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने वाहन किसी अन्य को बेचकर उससे पैसे ले लिए ओर कम्पनी को किश्ते नही चुका रहे हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच संजय सिंह को सौंपी हैं।


