चोरों की दो जगहों पर सैंधमारी,नगदी-जेवरात पार

चोरों की दो जगहों पर सैंधमारी,नगदी-जेवरात पार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के कोलायत उपखण्ड मुख्यालय पर चोरी कि वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते गुरूवार देर रात्रि चोरों ने दो मकानों में सैंधमारी कर नकदी व जेवरात साफ कर लिये। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने वार्ड नंबर 1 में दो अलग अलग जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि वार्ड नं एक स्थित मूलचंद भाट के घर तथा बेलानाथ कॉलोनी में बने आश्रम में चोरों ने नगदी ओर जेवरात पर हाथ साफ किया। फिलहाल पुलिस पहुंची मौके पर जांच पड़ताल कर रही है।

Join Whatsapp 26