
ट्रक-बोलेरो की भिड़ंत, एक की मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के जामसर पुलिस थाना क्षेत्र में बोलेरो और ट्रक में एक जने की मौत हो गई। जबकि दो जने घायल हो गए। जिन्हें पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जामसर से करीब एक किलोमीटर लूणकरनसर की तरफ सड़क किनारे ट्रक खड़े से कार जा टकरा गई। बताया जा रहा है कि बीकानेर की ओर से आ रही यह कार ओवरटेक करने के प्रयास असन्तुलित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए। मृतक की पहचान फिरोजपुर के पंगाली निवासी सुखवीर (40) पुत्र बलदेव के रूप में हुई है। हादसे में लूणकरनसर के साहनीवाला निवासी अमित बिश्नोई व राजाराम घायल हुए हैं। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर जामसर टोल प्लाजा के प्रबंधक उदयवीर शर्मा,डॉ. रामेश्वर, महासिंह, रामनिवास,राकेश व मुकेश आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार में सवार दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला और पीबीएम अस्पातल भेजा तब ट्रक चालक की मौत हो चुकी थी।


