
बीकानेर से खबर- पटवारी व बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। फर्जी तरीके से केसीसी उठाने के आरोप में सगे भाई, पटवारी व बैंक मैनैजर के खिलाफ दंतौर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। जहां रावतसर निवासी कलावती पत्नी जयसिंह स्वामी ने अपने पति के भाई जयपाल स्वामी, तत्कालीन दंतौर हल्का पटवारी भंवरलाल व राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के तत्तकालीन मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। परिवादिया का कहना है कि उसकी पांच बीघा जमीन पर जयपाल ने केसीसी उठा ली। इस कार्य में पटवारी व बैंक मैनेजर की मिलीभगत थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 417, 420, 467, 468, 471 व 120 बी भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जयपाल के नाम से 20 बीघा ज़मीन है वहीं उसके भाई जयसिंह के पास पांच बीघा जमीन है। आरोपी ने अपने भाई के नाम की पांच बीघा जमीन को मिलाते हुए कुल पच्चीस बीघा जमीन पर केसीसी उठा ली। यह केसीसी उसने ब्याज सहित चुका दी। इसी मामले में आरोपी के भाई की पत्नी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाधिकारी कर रहे हैं।


