Gold Silver

बीकानेर : शटर खोलकर परोसी जाती है अवैध शराब, दिया जा रहा है बंपर ऑफर, कही थाने की शह तो नहीं

खुलासा न्यूज़ की पड़ताल : मेडिकल कॉलेज के पास ढाबा बंद, बाहर आदमी ग्राहक तलाशता है और शटर खोलकर परोसी जाती है अवैध शराब
– कुशालसिंह मेड़तिया
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अवैध शराब का मकडज़ाल हर जगह फैला है। खुल्लेआम अवैध शराब बिक रही है फिर भी पुलिस व आबकारी निरीक्षक अनजान बने हुए हैं। इसके चलते अब अफसरों की भूमिका पर सवाल उठने लगे है।बीकानेर मेडिकल कॉलेज के पीछे शनिचर मंदिर के पास एक ढाबे में खुल्लेआम अवैध शराब बिक रही है। खुलासा न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया कि यह अवैध ढाबा बंद रहता है और उसके पास एक सैल्समेन घूमता रहता है। जैसे ही ग्राहक आता है तो सेल्समैन ढाबे का शटर थोड़ा सा खोलकर बोतल देता है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस ढाबे पर और एक दीवार पर पोस्टर लगाया गया है जिस पर ‘धमाका-धमाका’ देशी व आरएमएल अंग्रेजी शराब में भारी छूट लिखा हुआ है। पोस्टर में आरएमएल अंग्रेजी 60, जीएसएम 40- 40 रूपए दर्शाए गए है। ग्राहकों को लुभाने के लिए यह सैल्समेन द्वारा यह पोस्टर लगाया गया है। नियमों के तहत इस तरह धमाका पोस्टर लगाना कानूनन अपराध है। अब देखने वाला विषय यह है कि इस गंभीर मसले पर जिला पुलिस अधीक्षक व आबकारी पुलिस के अधिकारी क्या कार्यवाही करते है ?

आबकारी-पुलिस को सब पता, मिलीभगत के कारण चुप
अधिकारियों व पुलिस को इस बारे में सब कुछ पता है, लेकिन मिलीभगत के कारण चुप है। ऐसा कहना है मेडिकल कॉलेज के पास रहने वाले क्षेत्रवासियों का । लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जिम्मेदारों को सब पता है तो कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26