
बीकानेर : पति ने अपनी पत्नी का गला घोंटा! तीन बच्चों को पीटा, केस दर्ज






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शराब पीकर अपने पत्नी के साथ जानलेवा हमला करने और दहेज के लिए परेशान करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में परिवादिया मंजू पत्नी दिनेश कुमार चांवरिया के खिलाफ नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना 30 अगस्त विश्वकर्मा गेट के बाहर की हैं। परिवादिया ने बताया कि उसकी शादी आरोपी के साथ बारह वर्ष पूर्व में हुई थी। जिसके बाद से ही आरोपी पति प्रार्थिया को परेशान करता रहा हैं। इसी के चलते आरोपी ने 30 अगस्त की शाम करीब साढ़ें सात बजे शराब के नशे में परिवादिया को गला घोंट कर मारने का प्रयास किया साथ ही आरोपी ने अपने तीन बच्चें मुकेश,अदिति और निकिता के साथ भी मारपीट की। आरोपी आए दिन शराब पीकर प्रार्थिया को दहेज के लिए भी परेशान करता रहा हैं। जब परिवादिया ने थाने में इसकी शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी को एकबारगी 151 के तहत जब गिरफ्तार किया तो आरोपी धमकी भरे लहजे में जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया हैं। मामले की जांच खुद थानाधिकारी कर रहे हैं।


