6 जनों ने मिलकर लड़की को भगाया






बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शीतला गेट के बाहर रहने वाले एक युवक ने 6 जनों को अपनी बहिन को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शीतला गेट के बाहर रहने वाले अमजद अली ने रिपोर्ट दी है कि मोहम्मद, पिल्नू, आयुब, इरफान और दिलशाह ने मिलकर मेरी बहिन को बहला- फुसलाकर भगा ले गये। साथ मे घर मे रखे 65000 रुपये व सोने- चांदी के आभूषण भी मेरी बहिन अपने साथ ले गई है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज होते ही जांच शुरु की। पुलिस ने जांच सउनि भानीराम को दी गई है।


