राजस्थान में कोरोना मीटर !, पिछले 24 घंटे में 13 मौत, रिकॉर्ड 1470 नए पॉजिटिव केस

राजस्थान में कोरोना मीटर !, पिछले 24 घंटे में 13 मौत, रिकॉर्ड 1470 नए पॉजिटिव केस

बीकानेर। प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से रिकार्ड तोड़ 1470 नए पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। वहीं 13 मरीजों की मौत हो गयी हैं। आज अजमेर में 2 ,बाड़मेर में 1, बीकानेर में 1, धौलपुर में 1,जयपुर में 2, जोधपुर में 2, कोटा में 2 और सिरोही से भी दो मरीजों की मौत हुई हैं। वहीं आज 308 जयपुर से,अलवर से 144,बीकानेर से 141,जोधपुर से 116,कोटा से 140 पॉजीटिव मिले हैं। प्रदेश में अब तक कुल 83163 पॉजीटिव रिपोर्ट हो चुके हैं वही 1069 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

Join Whatsapp 26