आखिर समीर पुलिस के हत्थे चढ़ा

आखिर समीर पुलिस के हत्थे चढ़ा

बीकानेर। पिछले दिनों एक युवक ने एक लड़की के फेसबुक, वाटसअप व इमु साईट को हैक कर उसको ब्लेकमेल करना शुरु कर दिया था। लड़की ने इसकी शिकायत कोटगेट थाने की। कोटगेट पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार लड़की ने पुलिस को बताया कि गाजियाबाद निवासी समीर नामक का लड़का ने उसकी फेसबुक, वाट्सएप व इमु साईट हैक कर ली है तथा उसको ब्लेकमेल कर रहा है तथा कई नंबरों से नेट द्वारा अनुचित वाट्सएप व वाट्सएप कॉलिंग कर रहा है, इतना ही नहीं आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 67 ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

Join Whatsapp 26