Gold Silver

बुट्टर ने अपने जन्मदिन पर पीबीएम में व्हील चेयर भेंट कर पेश की नायब मिशाल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर हर व्यक्ति अपने जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिये कुछ ओर अलग करते है। बीकानेर के एक सीनियर सिटीजन ने कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने अपने जन्मदिन पर पीबीएम में दो व्हील चेयर भेंट की। व्यास कॉलोनी निवासी नायब सिंह बुट्टर ने रोटरी मरुधरा की प्रेरणा से पीबीएम में व्हील चेयर भेंट की। इस दौरान सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद रही। इस अवसर पर अध्यक्ष राहुल माहेश्वरी ने बुट्टर व उनकी पत्नी का आभार जताया। माहेश्वरी ने कहा कि जब सीनियर सिटीजन इस तरह सेवाभाव में आगे आएंगे तो निश्चित तौर पर अस्पताल की कायाकल्प में देर नहीं लगेगी। रोटरी मरूधरा की ओर से बुट्टर दम्पति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया और आभार जताया। गौरतलब रहे कि बुट्टर समय समय पर पीबीएम सहित सेवाश्रमों,वृद्वाश्रम आदि में सामान भेंट करते रहे है।

Join Whatsapp 26