[t4b-ticker]

पति की मौत के 11 दिन बाद गहरे कुएं में मिली पत्नी की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

बांसवाड़ा/कुशलगढ़.। कुशलगढ़ कस्बे से करीब दस किलोमीटर दूर सारण गांव में युवक की मौत के 12वें दिन रविवार सुबह उसकी पत्नी का कुएं में शव मिला। करीब 50 फीट गहरे कुएं से शव निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलानी पड़ी। मामला संदेहास्पद होने से पुलिस ने एसडीएम के निर्देशन में बांसवाड़ा ले जाकर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। सीआई प्रदीप कुमार ने बताया कि सारण निवासी मृतका किरपा (23) पत्नी विनय कटारा की शादी दो साल पहले हुई थी। बीते पांच महीने से वह पीहर में थी। पिछले दिनों उसके पति विनय ने विषाक्त सेवन कर लिया। डिप्रेशन के कारण उठाए इस कदम से उसकी मृत्यु हो गई पर इसकी सूचना के चार-पांच दिन बाद किरपा अपनी मां के साथ ससुराल आई थी। तब से मां-बेटे सारण में ही थे। शनिवार को विनय का ग्यारहवां था। इससे पहले तडक़े पांच बजे किरपा घर से नित्यकर्म के लिए निकली और वापस नहीं लौटी। किरपा गायब होने की जानकारी से परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। तब उसकी मां और ससुराल के लोग कुशलगढ़ थाने आए और गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। इस पर थाने का पुलिस दल भेजकर तलाश कराई गई ।

Join Whatsapp