पानी की समस्या को लेकर सरपँच के घर पर दिया धरना,






20 दिनों से नही हो रही पानी की सप्लाई, अवैध कनेक्शन काटने पर बनी सहमति
महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव जैतपुर मे पिछले बीस दिनों से पेयजल की किल्लत से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है । भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दर दर भटक रहे है। पानी की कम सप्लाई होने से बुधवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सरपँच ओम प्रकाश ओझा के घर पर धरना दे दिया । धरने की सूचना मिलने पर जनप्रतिनिधि व जलदाय विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए । ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया । लेकिन ग्रामीण अवैध कनेक्शन काटने व पानी सप्लाई की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नही हुआ तो सड़क पर चक्का जाम लगाकर आंदोलन करेंगे। अवैध कनेक्शन काटने की बात पर सहमति बनी ।जनप्रतिनिधि,कर्मचारी व सेंकडो ग्रामीण अर्जुनसर वाटर वक्र्स पहुंच गए । अर्जुनसर डीआई लाइन में अवैध कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू की गई। उस्मान शाह ने बताया कि अर्जुनसर से पानी की सप्लाई की जाती है। लेकिन अर्जुनसर से निकलने वाली डीआई लाइन में अवैध कनेक्शन होने से पानी की कम सप्लाई हो रही है । जिससे जैतपुर क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है।जिससे ग्रामीणों को पीने का पानी टेंकरो द्वारा ऊँचे दामों पर मँगवाना पड़ रहा है। गांव में आवारा पशु पानी के अभाव में मरनासन्न स्थित में है । ग्रामीणों ने बताया कि लोगो को नलकुपो द्वारा टेंकरो से पानी मंगवाना पड़ता है।


