
बीकानेर- कोरोना पॉजीटिव : आज की तीसरी सूची जारी, पढ़ें पूरी खबर





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में पॉजिटिव आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो अलग अलग रिपोर्ट में आएं 33 पॉजिटिव के बाद फिर से 2 नये संक्रमित मिले है। ऐसे में आज दिनभर में कुल 35 कोरोना पॉजीटिव केस मिले है। बता दें कि पिछले काफी समय से 100 से अधिक कोरोना पॉजीटिव केस सामने आ रहे थे। आज बीकानेरवासियों को थोड़ी जरूरत राहत मिली। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमित एक ओर मरीज ने दम तोड़ दिया। 55 वर्षीय किशनलाल व्यास की कोरोना के चलते मौत हो गई। इससे पहले एक जने की मरने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 40 वर्षीय बजरंग की रविवार रात मौत हो गई। जिसका कोरोना सैम्पल लिया गया। सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
चार डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
चार डॉक्टर भी पॉजिटिव आए हैं। इनमें से दो जयनारायण व्यास कॉलोनी, एक शास्त्री नगर व एक रानी बाज़ार का है। इसके अतिरिक्त जयनारायण व्यास कॉलोनी, त्रिपति अपार्टमेंट, पारीक चौक, विश्वकर्मा, बजरंग कॉलोनी के पास, पठानों का मोहल्ला, आचार्य चौक, बारह गुवाड़, पुष्करणा रोड़, उदयरामसर, रानी बाज़ार, के के कॉलोनी, पूगल रोड़, चौपड़ा बाड़ी, बड़ा बाजार, एमपी कॉलोनी, अमरपुरा बास भीनासर, बाफना स्कूल के पीछे, पुरानी लाईन व मुरलीधर , गर्वेमेन्ट प्रेस रोड,बड़ा बाजार,व्यास कॉलोनी,पवनपुरी व बोरावड चौक के मरीज शामिल है।


