Gold Silver

सरकार के निर्णय के विरोध में लामबंद्व हुए टैंट व्यवसायी,करेंगे आन्दोलन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार की ओर से शादी समारोह में केन्द्र सरकार की भांति छूट नहीं देने के विरोध में जिले के टैंट व्यवसायी दो दिनों तक आन्दोलन करेंगे। राजस्थान टैट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति जयपुर के प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिले के टैंट व्यवसासियों की ओर से सांकेतिक हड़ताल,धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देने का कार्यक्रम है। जिलाध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया कि कोविड 19 के कारण भारत सरकार ने शादी समारोह पर 50 व्यक्तियों से बढ़ाकर केवल 100 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट 21 सितम्बर से दी जा रही है। परन्तु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 50 व्यक्तियों से अधिक शामिल होने पर रोक लगा दी है। यह हमारे साथ नाइन्साफी है जो कि हमें बिल्कुल भी मंज़ूर नहीं है। हमारी माँग है कि शादी समारोह में कम से कम 300-400 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति भारत सरकार देवें। कच्छावा ने बताया कि टैट व्यवसायी व इवेनट,फूल,लाइट ,जनरेटर ,लवाजमा,बैंड,फ़ोटोग्राफऱ ,केटरिंग ,हलवाई ,विवाह स्थल डीजे साउंड आदि से संबंधित क ामगारों का रोजगार प्रभावित हो रहा है। गांवों क़स्बों में एक साथ अपने अपने व्यापार को बचाने व रोज़ी रोटी के लिए 3-सितम्बर को सांकेतिक हड़ताल कर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन जि़ला कलेक्टर व समस्त तहसीलों में उपखंड अधिकारी को देकर अपना विरोध दर्ज करवाया जाएगा। वहीं 4 सितम्बर को सायंकाल 6 बजे मशाल जूलुस निकाल कर सरकार का ध्यान के न्द्रित किया जाएगा। कच्छावा ने बताया कि समस्त धरना प्रदर्शन सोशल दूरी का ध्यान रखकर व मास्क पहन कर करना होगा ।

Join Whatsapp 26