Gold Silver

बीकानेर : सट्टा किंग पर बड़ी कार्यवाही, कई करोड़ का हिसाब व गाडिय़ंा जब्त, देखें तस्वीरें.

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के सट्टा किंग संगरिया पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस को सूचना मिली कि माणकसर के आकाशिया फन पार्क में हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के सट्टा किंग करोड़ों के हिसाब के साथ बैठे हैं। जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी। थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि मौके से हनुमानगढ़ जंक्शन के चीमणलाल पुत्र चानणराम अग्रवाल, श्रीगंगानगर के राकेश नारंग पुत्र भजनलाल, रावतसर के तोलाराम पुत्र शिवभगवान करवा व हनुमानगढ़ जंक्शन के आतिश गर्ग उर्फ राहुल पुत्र बालकिशन को दबोच लिया गया है। आरोपियों से करोड़ों रूपए की खाईवाली का हिसाब बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार हिसाब के इस रजिस्टर में करोड़ों करोड़ों का बकाया लेनदेन अंकित है। आरोपियों के पास से तीनों गाडिय़ां भी जब्त कर ली गई है। पुलिस के अनुसार चीमणलाल व नारंग अपने अपने जिलों के सट्टा किंग है। यह मिल बांटकर काम करते हैं। सूत्रों के अनुसार इनके लिंक दिल्ली-मुंबई तक हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि संभाग आईजी प्रफुल्ल कुमार, हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी द्वारा मादक पदार्थों, अवैध हथियारों व सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस व सीओ संगरिया के निर्देशन में संगरिया एस एच ओ मय पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम में इंद्रकुमार के साथ सउनि विजय सिंह, हैड कानि रतनलाल, दुलाराम, बलतेज, जगदीश, कानि आरिफ हुसैन, लायकसिंह, रामकुमार, मानसिंह, विजय वर्मा व आनंद शामिल थे।

Join Whatsapp 26