
बीकानेर से खबर- 150 पॉजिटिव के बाद अभी इतने और आए पॉजीटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना अब कॉलोनियों के साथ गांवों में भी तेजी से पैर पसारने लगा है। सोमवार को 150 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। अभी आई तीसरी रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव सामने आएं है।
दिनभर में आये 160 पॉजिटिव
बीकानेर में रविवार को 160 पॉजिटिव आए हैं। ये पॉजिटिव एमपी नगर, पुरानी गिन्नाणी, तेलीवाड़ा चौक, उदयरामसर, केके कॉलोनी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, पवनपुरी, शिवबाड़ी, गंगा की गली, धोबी तलाई, गुर्जरों का मोहल्ला, बिन्नाणी चौक, बड़ा बाजार, रानी बाज़ार, रत्ताणी व्यास चौक, उस्तां की बारी, नत्थूसर बास व गेट,जोशीवाड़ा,मोहता सराय, भीनासर जवाहर स्कूल के पास, गंगाशहर पुरानी लाईन, बोथरा चौक सैकंड साकेत निवास, व्यापार नगर नोखा रोड़, खेतेश्वर बस्ती, चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर, पाबू चौक, सदर बाजार देशनोक, जैन कॉलेज के पीछे, आचार्य चौक, बागड़ी मोहल्ला, कमल भवन दांती बाजार, सादुल गंज बीकाजी हाउस, इस्लाम नगर एफसीआई गोदाम के पीछे, जस्सूसर गेट के बाहर, नयाशहर, चौखुंटी पुलिया के पास, समता नगर, रथखाना व भैरूंजी की गली से है।बता दें कि अकेले एमपी नगर में 16 पॉजिटिव पाए गए हैं।
रामपुरा गली 18,लूणकरणसर के वार्ड नं 36,वार्ड 36 तथा वार्ड 19,दियातरा,भाणके का गांव,झझू कोलायत,पवनपुरी से दो,चूनगरों की मस्जिद,गोविन्द नगर,एडीवी कॉलोनी से तेरह,जेएनवीसी के के कॉलोनी,सेठिया का मोहल्ला,सुदर्शना नगर से तीन,चोपडा बाडी से तीन,बारह गुवाड,वैष्णा धाम से तीन,चोतीना कुंआ,शिवबाड़ी,तोलियासर भैरूजी गली से दो,शास्त्री नगर,करणीनगर से दो,गजनेर,केईएम रोड,कृष्णा होटल,के के कॉलोनी,चाणक्य नगर,सुनारो की बड़ी गुवाड से दो,सुनारों की तीसरी गुवाड कोचरों का नाका,खारा,माजीसा का बास,बी सेठिया गली के चार,बेणीसर बारी,नत्थूसर बास से दो,कीकाणी व्यासों का चौक,बंगला नगर,डागा चौक,सिविल लाईन्स जयपुर रोड,पुरानी गिन्नाणी से दो,रोशनी घर चौराहा से दो,धनपतराय मार्ग,बड़ा बाजार से दो,राज नगर,फोजी मेडिकल के पीछे सांगलपुरा,बीछवाल व एक अन्य शामिल है।


