
कोरोना अपडेट : बीकानेर में जरूरत पड़ी तो दो अस्पताल देंगे सेवाएं





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना का प्रकोप जारी है। कोरोना से निपटने को लेकर सरकार व प्रशासन गंभीर है। एहतियातन निजी हॉस्पीटल को तैयार रखने के निर्देश जारी किए है। ऐेस में कलक्टर नमित मेहता ने कोठारी और मालावत अस्पताल से बातचीत की है। इस संबंध में कलक्टर मेहता का कहना है कि सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर सभी कदम उठाए जा रहे है। जिले में जरूरत पड़ती तो दो अस्पताल सेवाएं देंगे।
शनिवार का कोरोना आंकड़ा 74 पर
शनिवार को कोरोना का आंकड़ा 74 पर पहुंच चुका है। पहली रिपोर्ट में 47 पॉजिटिव के बाद अभी आई रिपोर्ट में 27 पॉजिटिव और आए हैं। बीकानेर का आंकड़ा 74 माना जाएगा। आज आए पॉजिटिव में गंगाशहर, भीनासर, शीतला गेट, आचार्य चौक, पाबू बारी, नत्थूसर बास, मोहता सराय, गोपेश्वर बस्ती, भट्टड़ों का चौक, व्यासों का चौक, लल्लाणी व्यास मोहल्ला, चुनगरान, सिंघियों का चौक, सुनारों का मोहल्ला, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ का बिग्गा बास, आडसर बास, कालू बास, जेएनवीसी कॉलोनी, अंबेडकर सर्किल, स्वामी मोहल्ला, रामपुरा, मुरलीधर, रानीसर बास, नाथसागर बेनीसर बारी, चोपड़ा कटला के पीछे, नत्थूसर गेट, जस्सूसर गेट, तिलक नगर, पूगल रोड़, करमीसर, दम्माणी चौक, सुगनी देवी अस्पताल के पीछे, बी सेठिया गली, हनुमान हत्था आदि क्षेत्रों से हैं।


