बीकानेर में मां व भाई की शह पर युवती के साथ गैंगरेप, पीडि़ता ने मंगेतर को सुनाई आपबीती, जानिए सनसनीखेज मामला

बीकानेर में मां व भाई की शह पर युवती के साथ गैंगरेप, पीडि़ता ने मंगेतर को सुनाई आपबीती, जानिए सनसनीखेज मामला

– नोखा थाने में मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला नोखा थाना क्षेत्र का है, जहां मां व भाई की शह पर एक युवती के साथ 5 नामजद लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। कैसे ही करके पीडि़ता आरोपियों की चंगुल से निकलकर अपने मंगेतर को अपनी आपबीती बताई । इसके बाद पीडि़ता नोखा थाने में अपनी पीड़ा सुनाई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में पीडि़ता एसपी के समक्ष पेश हुई। एसपी के आदेश जारी करने के बाद नोखा पुलिस ने पीडि़ता की मां व भाई व 5 के खिलाफ संज्ञेय अपराध के तहत मुकदमा दर्ज किया।
पीडि़ता का आरोप है कि नवरतन जाखड़, सुरजाराम राड, प्रेमाराम पुत्र ताजाराम कस्वां, बिरमाराम पुत्र पूर्णाराम कस्वां, आदुराम पुत्र गणेशाराम सभी जनों ने एक राय होकर उसके साथ सामुहिक बलात्कार किया। इस षड्यंत्र में उसकी मां व उसका भाई भी शामिल है।

Join Whatsapp 26