
बीकानेर से खबर- दो बहिनों के खींचे अश्लील फोटो फिर घर पहुंचकर उठा ले जाने की दी धमकी





बीकानेर। मंदिर जा रही बच्चीयों के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में परिवादी ने छेड़छाड़ करने और गंदी हरकते करने पर नाल थाने में शिवदयाल,विजय,अजय के खिलाफ छेड़छाड़ करने और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया हैं। परिवादी ने बताया कि उसकी लड़की नाबालिग हैं जिसकी उम्र 16 वर्ष है तथा एक और पडोसी की बेटी की उम्र 20 वर्ष हैं। कल शाम को दोनो बच्चियां रामदेवजी के दर्शन के लिए शाम को छ बजे के करीब घर से निकली। जैसे ही कावनी रोड़ पर स्थित मंदिर के पास पहुंची तो पीछे से आरोपियों ने दोनो बच्चियों को रोककर जबरदस्ती मोटर साइकिल पर बेठाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने दोनो बच्चियों के साथ बाल पंकड कर खींचे और उनके साथ जबरदस्ती करते हुए चुन्नी खींचकर गलत हरकते करने लगे। आरोपियों ने बच्चियों के साथ गलत तरीके से फोटो खीचंकर अपने पास रखते हुए कहने लगे कि ये फोटो आगे काम आएंगें।
परिवादी ने बताया कि किसी ने उसे फोन पर इस घटना की सूचना दी। जब तक परिवादी पहुंचा तब तक उसके परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए थें। इस पर परिवादी जब आरोपियों के घर ओलभा देने के लिए गया तो आरोपी परिवादी पर उग्र हो गए और अपनी राजनीतिक और पुलिस की पहुंच बताते हुए कहा कि जो हो कर लेना। परिवादी ने बताया कि उसी रात को 20-25 लोग हथियारों से लैस होकर परिवादी के घर पर आए और डराते धमकाते हुए कहा कि हम इन लडकियों को उठाकर ले जांएगे। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने छेड़छाड़ करने व पोक्सों एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


