Gold Silver

धरती के भगवान का किया सम्मान

खुलासा न्यूज बीकानेर।श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी के द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कार्यक्रम किया गया। बीकानेर शाखा में स्वंयश्री महिला सेवा संघ रामपुरा, बीकानेर एवं अणचा बाई अस्पताल कोटगेट, बीकानेर को सम्मानित किया गया ।पहले कार्यक्रम में स्वाश्री महिला सेवा संघ के महामंत्री आशा नैनीवाल सहित सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। दूसरे कार्यक्रम में डॉक्टरों व पत्रकारों सहित सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। शामिल होने वाले सदस्यों में डॉ मुकेश जांगिड़, डॉ राजश्री चालिया, डॉक्टर महेश भट्ट, डॉक्टर मोहम्मद अबरार पवार, डॉक्टर अनामिका जोशी एवं  पत्रकार के के सिंह  गिरीराज भादानी सहित पूरे अस्पताल स्टाफ को सम्मानित किया गया। सम्मानित करने में श्री गुरु अर्जुन दास सहित शाखा के सदस्य अभिषेक गुप्ता -पर्यावरण संरक्षक, उषा गुप्ता- प्रचार मंत्री ,अभिषेक एंथोनी, जुगल खडगावत, रोहित खडगावत ,पवन सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। गुरु अर्जुन दास जी द्वारा प्रार्थना की गई ।ईश्वर जल्दी कोरोनाकाल से मुकत करें।

Join Whatsapp 26