
रिश्ते हुए शर्मशार, जेठ ने अपने भाई की पत्नी की लूट रहा था आबरु, मौके पर पहुंच गई जेठानी, पढ़े पूरी खबर





दुर्ग। रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी की आबरू लूट ली। घटना के समय आरोपी की पत्नी पहुंच गई। उसने अपने पति की करतूत को देख लिया। पीडि़ता देवरानी के लेकर सीधे थाना पहुंच गई। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जेठ के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर की है। आरोपी शेख शम्मी का छोटा भाई उसके घर अपने परिवार के साथ आया था। खातिरदारी के लिए शेख ने छोटे भाई को चिकन खरीदने के लिए मार्केट भेज दिया। वहीं छोटे भाई के दोनों बच्चों को दादी को बुलाने के बहाने भेज दिया। इधर शेख की पत्नी काम करने गई थी। घर में छोटे भाई की पत्नी अकेली थी। वह भी घर से बाहर निकलने लगी तो आरोपी शेख ने उसका हाथ पकड़ कर मकान के अंदर खींच लिया।इसी बीच जब वह बहू के साथ जबरदस्ती कर रहा था तब उसकी पत्नी पहुंच गई। पति के करतूत के देख लिया। पत्नी को सामने देख आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ। देवरानी ने जेठानी को पूरी बात रोते हुए बताई। जिसके बाद देवरानी को लेकर जेठानी सीधे थाने पहुंच गई। पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। पति ने अनसुनी कीपुलिस ने बताया कि पीडि़ता का पति चिकन लेकर घर पहुंचा तो पीडि़ता ने उसे अपनी पीड़ा बताई, लेकिन लोकलाज के डर से उसका पति उसकी बातों को अनसुना कर दिया। फिर जेठानी उसे लेकर थाना पहुंची और अपने ही पति के खिलाफ केस दर्ज करवाई।रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी की आबरू लूट ली। घटना के समय आरोपी की पत्नी पहुंच गई। उसने अपने पति की करतूत को देख लिया। रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी की आबरू लूट ली। घटना के समय आरोपी की पत्नी पहुंच गई। उसने अपने पति की करतूत को देख लिया।


