
बीकानेर वासियों का उठ रहा है पुलिस से विश्वास, बालक की स्थिति नाजुक, बदमाश फरार, जानिए पूरी खबर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जस्सूसर गेट के बाहर स्थित रजनी हॉस्पीटल के पास मंगलवार को हुई संगीन वारदात में पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। वहीं जिस बालक के सिर पर गोली लगी उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घायल बालक फिलहाल वेंटिलेटर पर है। एसआई पिंकी गंगवाल के अनुसार घायल बालक के सिर से गोली अभी तक निकाली नहीं गई है। डॉक्टर ऑपरेशन कर इस गोली को निकालेंगे। लेकिन जिन बदमाशों ने बालक को इस स्थिति में पहुंचाया उनको अभी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। परिवादी पुखराज पुत्र बनवारीलाल ने एक नामजद बालकिशन उर्फ बाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है तथा दूसरे आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
लगातार बड़ी वारदातें हो रही है, जिससे कानून व्यवस्था बेपटरी हो रही है। लोगों को पुलिस से विश्वास उठ रहा है। पुलिस की लापरवाही के कारण ही बदमाशों के हौंसले बढ़ रहे हैं।


